No title

0

 प्रश्न 3. निम्नलिखित के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिये :

Distinguish between the following:


1. शून्य तथा शून्यकरणीय संविदायें (Void and Voidable Contracts)


उत्तर-


1. शून्य तथा शून्यकरणीय संविदा में अन्तर (Differences between Void and Voidable Contract)


शून्य संविदा


(Void Contract)


1. जब कोई संविदा विधि द्वारा प्रवर्तित नहीं हो सकती तब वह शून्य संविदा होती है।


शून्यकरणीय संविदा (Voidable Contract)


1. जब संविदा पीड़ित पक्षकार की इच्छा पर प्रवर्तित होती है तब शून्यकरणीय संविदा होती है। (धारा 19 तथा 19-31)


2. संविदा तब तक वैध बनी रहती है। 2. तब तक वैध रहती है जब तक कि


जब तक कि वह प्रवर्तन योग्य रहती पीड़ित पक्षकार उसे शून्य घोषित नहीं करा देता है।


है । 3. ऐसी संविदाओं को विधि भी वैध नहीं 3. पक्षकारों की इच्छा पर निर्भर करता है।


बना सकती।


4. पक्षकारों को क्षतिपूर्ति का अधिकार नहीं मिलता है।


4. इसमें कतिपय दशाओं में क्षतिपूर्ति का अधिकार होता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

 


 


To Top